सोमवार, 22 जून 2009

मेवाड़ राज्य का महकमा खास mewar Establishment of special state




उदयपुर राज्य के सभी माली और मुल्की कामकाज महकमा खास के अधीन होता था। दूसरे राज्यों से सम्बन्ध रखने वाली उदयपुर राज्य की सारी कार्यवाहियाँ भी इसी महकमें के माध्यम से होती थी। पहले प्रधान इन व्यवस्थाओं को देखते थे, लेकिन बाद में उनके स्थान पर दो हाकिम हो गये। जिलों (परगनों) के हाकिम महाराणा साहब की स्वीकृति से नियुक्त किये तथा बदले जाते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें